Best and New } Friendship quotes and status for your true loving Friend
सच्ची दोस्ती के अगर हम बात करें आज हम तो सच्ची दोस्ती की कई परिभाषायें हो सकती हैं। यारी दोस्ती में दोस्त को कभी भी परेशान कर सकते हो बिना उनसे पूछे की वो आप की बात सुनने के लिए तैयार है की नहीं। पक्के दोस्त या जिगरी दोस्त उनको भी कह सकते हैं जो बरसों की दोस्ती की खट्टी मीठी यादों से बनते हैं।
दोस्त दिल के दर्द को समझता है, उसे बढ़ाता नहीं है।दोस्तों को आपके दिल के घाव का एहसास होता है और दोस्तों को आपके दिल के दर्द से दर्द होता है। वो कभी भी दर्द को बढ़ने का काम नहीं करते हैं। सच्चे दोस्त हमेशा अपने दोस्त की मदद कर उस दर्द को काम करने की कोशिश करते हैं।
सिर्फ दोस्त ही होता है, जो अपना जरूरी काम छोड़ के दोस्ती का फर्ज निभाने आता है।इस मतलब की दुनिया में सिर्फ आपके घर वालों के बाद आपके लिए कोई समय निकल सका है, तो वो है आपका दोस्त। आपका पक्का दोस्त आपकी की एक आवाज पे अगर कोई दौड़ा चला आजाता है। New Friendship status in hindi
सच्चे दोस्त से कभी कुछ छुपाना नहीं चाहिये, सच्चे दोस्त तो आपका चेहरा पढ़ लेते हैं।दोस्तों को कुछ बताने की जरुरत नहीं पढ़ती है। दोस्त हमारे जिंदगी के वो हिस्से होते हैं जिनको कुछ कहे वो बिना हमारी सारी परेशानियों को समझ जाते हैं। हमारी ख़ुशी और दुःख को वो हमारे चेहरे से ही पढ़ लेते हैं।
मेरा दोस्त के कदम चूमे ये दुनिया सारी, सदा खुश रहो ये दुआ है हमारी।
यही है भगवान से दुआ की कभी मेरे दोस्त को कोई दुख न मिले।सच्ची दोस्ती निभाने वाले दोस्त हमेशा अपने दोस्त के लिए दिल से दुआ मांगते हैं।अपनी ख़ुशी से भड़कर अपने दोस्त की ख़ुशी मांगते हैं। अपने दोस्त को खुश देखना एक दोस्त और उसकी ख़ुशी के लिए उसका साथ देना ही एक दोस्त का कर्तव्य होता है।
True friends are like diamonds — bright, beautiful, valuable, and always in style.” — Nicole RichieTrue friends are found by very lucky ones and they are very precious like diamonds Best Friendship Quotes in hindi
A single rose can be my garden…a single friend, my world.” — Leo BuscagliaI don't want friends who are friends just for name sake only. There is no use of that type of friends who hate you and who do backbiting for you, it is better to have only one friend who understands you. That single friend will be your the whole world. Source : Friendship Day Status न तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे, अपने-अपने हिस्से की दोस्ती को निभाएंगे.Happy Friendship day.. Source : https://digitalkhabarindia.wixsite.com/quotesstatusshayari/post/friendship-status-quotes-in-hindi-the-best
Comments
Post a Comment